बानसूर।स्मार्ट हलचल|विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ रुपए की लागत से चार नई सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। यह स्वीकृति विधायक देवी सिंह शेखावत की सिफारिश पर दी गई है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को आवागमन में आसानी होगी।सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 3 करोड़ रुपए की इन चार नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधायक देवी सिंह शेखावत का आभार जताया है। विधायक देवी सिंह शेखावत ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल ग्रामीण परिवहन बेहतर होगा, बल्कि गांवों के बीच संपर्क भी मजबूत होगा। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी। बता दें रामपुर काली पहाड़ी रोड से कल्याणपुरा तक 1.80 करोड़ रुपए की लागत से एवं लादुवास मुख्य सड़क से श्याम जी के मंदिर की ओर 25 लाख रुपए की लागत से तथा बामनवास काकड़ से बागड़ो़ की ढाणी तक 30 लाख रुपए की लागत से व तोलावास गांव से निर्वाणों की ढाणी तक 65 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण होगा। विधायक शेखावत ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के नागरिकों को लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बानसूर विधानसभा में पिछले दो वर्षों में विकास का सिलसिला शुरू हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। वर्तमान में, विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। इसी तरह जल संसाधन विभाग ने ग्राम पंचायत बहराम का बास के टिकली का बास और बहराम का बास में दो एनीकट निर्माण को स्वीकृति दी है। इन एनीकटों के निर्माण के लिए 2.53 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है।


