बदनोर । भारत सरकार के एफपीओ निर्माण के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित एफपीओ बदनोर एफपीओ का सदस्यता अभियान दिनांक बुधवार 6 अगस्त 2025 से 20 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा , भारत सरकार के 10000 एफपीओ निर्माण के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित एफपीओ बदनोर जयमल जैविक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है कंपनी के सीईओ अशोक सिंह रावत ने बताया कि अभी तक इस एफपीओ में 350 किसान शेयर होल्डर है और अभी आगे इसमें 400 किसान सदस्य को शेरहोल्डर बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें पूरे बदनोर ब्लॉक की सभी पंचायत के किसान शेरहोल्डर बन सकते हैं , किसान FPO से जुड़कर सस्ती दर पर खाद बीज दवाई ,फसलों का उचित मूल्य निर्धारण मार्केट तक किसानों की सीधी पहुंच और FPO के लाभांश में हिस्सेदारी फायदे ले सकते हैं ,