Homeराजस्थानजयपुर अलवरठगी प्रकरण में दस साल से फरार दस हजार का ईनामी व...

ठगी प्रकरण में दस साल से फरार दस हजार का ईनामी व उसके दो साथी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार,fraud case reward accused

fraud case reward accused

महेन्द्र शर्मा,
स्मार्ट हलचल/वजीरपुर, पुलिस प्रशासन ने ठगी के प्रकरण में दस वर्ष से फरार चल रहे दस हजार के ईनामी बदमाश के साथ उसके दो साथी मध्यप्रदेश के स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि एक विशेष टीम तैयार की।जिसमें ए एसआई संतोषी लाल शर्मा, मानवेन्द्र, अजय कुमार, प्रहलाद ,समय सिह थाना वजीरपुर नारायण चौहान चौकी अन्तवेरी जिला झबूआ मध्य प्रदेश के द्वारा मुखवीर तंत्र व तकनीकी सहायता आईपीसी से फरार अभियुक्त टिट्या पुत्र हबुआ उर्फ हवा उर्फ सवा मेड़ा 60 निवासी अन्तवेरीरिया पडतापुर थाना कल्याणपुरा झाबुआ मध्य प्रदेश जो कि सन 2013 से घटना के वक्त से फरार चल रहा था। जिस पर सवाईमाधोपुर के पुलिस अधीक्षक ने दस हजार का इनाम घोषित किया था। जिसको टीम द्वारा झाबुआ मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। इसके दो साथी काडू उर्फ नानू पुत्र बिंदिया 45 जाति भीलवाड़ निवासी कल्लीपुरा थाना कल्याणपुरा झाबुआ मध्य प्रदेश प्रकरण में से पूर्व में गिरफ्तार किए गए । जो अदालत से 2019 से फरार चल रही थे। इनके स्थायी वारट अदालत जारी किए गए। जिनको न्यायालय के आमदा स्थायी वारंट टीम द्वारा झाबुआ मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मुखवीर तंत्र मामूर कर समय सिह तकनीकी सहायता प्रयोग कर मुज्जिम के संबंध में स्थानीय पुलिस कल्याणपुरा झाबुआ मध्य प्रदेश की मदद ली गई थी।वही दस हजार के इनामी मुज्जिम को कड़ी मेहनत व सुझबुझ से गिरफ्तार किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -