Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनकली सोना (गोल्ड) देकर धोखाधड़ी करने 02 मुल्जिमान गिरफ्तार

नकली सोना (गोल्ड) देकर धोखाधड़ी करने 02 मुल्जिमान गिरफ्तार

अपराधी भुरिया उर्फ बबलू व कालू को किया गिरफ्तार ।

धोखाधड़ी की राशी 2 लाख 15 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद ।

बूंदी -स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा नकली सोना (गोल्ड) देकर धोखाधड़ी करने के प्रकरण में प्रभावी करते हुए दो आरोपी (1)(भुरिया उर्फ बबलू पुत्र जसोत्या जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी रामनगर बून्‍दी थाना सदर बून्‍दी
(2) कालू पुत्र जसोत्या जाति कंजर उम्र 45 साल निवासी रामनगर बून्‍दी थाना सदर बून्‍दी, को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी की राशी 2 लाख 15 हजार रुपये व घटना मे प्रयुक्त कार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
मुल्जिमान पुर्व में लुट, डकैती, नकबजनी, चोरी, मारपीट, अवैध शराब तस्करी जैसे जघन्य अपराधो के चालानशुद्धा अपराधी है।

घटना विवरण- दिनांक 22-12-25 को फरियादी अजय कुमार गुप्ता पुत्र सन्तोष गुप्ता जाति महाजन उम्र 34 साल निवासी कलान निवासी शाहजहापुर उतर प्रदेश ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि लगभग 1 माह पूर्व मे खाटुश्याम के घुमने गया था मुझे बबलू नाम का व्यक्ति मिला जिसने कहा कि मेरे पास जमीन से निकला हुआ थोड़ा सोना है जिसे आपको थोडा कम दाम मे दे दुगा उसने मुझे अपना कार्ड दिया था जिसमे उसके मोबाईल नम्बर 7742292791 था। जिसमे उसने अपने घर रामनगर बून्दी बुलाया दिनांक 12.12.2025 को मै बून्दी आया बून्दी बस स्टेशन से मुझे बबलू बलेनो गाडी मे रामनगर ले गया जहाँ उसने मुझे छोटा सोने का टुकडा दिया ओर कहा चैक करा लेना उसने अपना नाम कालु बताया उस सेम्पल के मैने 10 हजार रुपये कालु को दिये। मै फिर अपने घर चला गया घर जाकर मैने सेम्पल चैक करवाया तो वह सही मिला, कुछ दिन बाद बबलू उर्फ कालु मुझे लगातार फोन कर सस्ते सोने का लालच देकर बुला रहा था कि मै उसके घर आकर सस्ता सोना खरीद लुँ। उसने मुझे 1 लाख प्रति 10 ग्राम सोना देने का वादा किया उसने मुझे दिनांक 19.12.2025 बून्दी बुलाया मै अपने घर से 19.12.2025 को बून्दी बस स्टेण्ड आ गया बून्दी बस स्टेण्ड पर बबलु उर्फ कालू अपने एक साथी के साथ उसी बलेनो कार जिसका नम्बर RJ 08 CB5958 थे जिसमे बैठकर मै उनके साथ उनके घर रामनगर गया घर पर जाते ही उन्होने मुझसे सोने के पैसे मांगे बोला कि मैने जो मोबाईल मंगवाया था वह लाये हो। मैने उन्है 2 लाख 15 हजार नकद व एक 25 हजार का विवो कम्पनी माँडल Y400 का बबलू उर्फ कालू को दे दिया मुझे उन्होने सोना नही दिया ओर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रकरणों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के आदेशो की पालना में श्री भंवरसिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा नकली सोना (गोल्ड) देकर धोखाधड़ी करने के प्रकरण में आसुचना संकलन कर तकनिकी साक्ष्य एकत्र कर संदिग्ध स्थानो पर लगातार दबिशे देकर मुलजिमान को तलाश किया जाकर 02 मुलजिमान को गिरफ्तार करने के साथ धोखाधड़ी की राशी 02 लाख 15 हजार रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
तरिका वारदातः- प्रकरण में गिरफ्तारशुद्धा अभियुक्तगण अपराधी प्रवृत्ति के शातिर अपराधी है। जो पुर्व में भी कई लुट, डकैती, मारपीट जैसे जघन्य अपराध संबंधी प्रकरणो के चालानशुद्धा अपराधी है। मुलजिमान विभिन्न धार्मिक स्थलो पर जाकर वहां पर लोगो के सस्ता सोना देने का लालच देकर रामनगर बून्दी में बुलाते है। रामनगर आने के बाद उन्हे नकली सोना देकर मारपीट कर भगा देते है। इसी क्रम मे मुलजिमान द्वारा फरियादी को खाटुश्याम मन्दिर सीकर मे सस्ता सोना देने का लालच दिया, इस पर फरियादी सोना खरीदने बून्दी आये जहां से बस स्टेण्ड से आरोपीगण द्वारा अपनी कार में रामनगर बून्दी ले गये तथा नकली सोना देकर पैसे हडप लिये।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES