Fraud in AIIMS Jodhpur
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी आरोपी सचिन गोरा ने नीट-2020 के आवेदन करते समय आवेदन पत्र में नाम व पता तो स्वयं का भरा, लेकिन फोटो रिश्तेदार अजीत गोरा का चस्पा कर दिया. इसी कारण जब परीक्षा हुई तो यह डम्मी अभ्यर्थी अजीत गोरा पकड़ा नहीं जा सका.
जयपुर कमिश्नरेट और चोमू थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एम्स जोधपुर में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने 2020 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के ज़रिए एम्स में दाखिला लेने वाले छात्र संदीप गोरा को हिरासत में लिया है।
रिश्तेदार ने खोलीं पोल
15 दिन पहले आरोपी एक रिश्तेदार ने जयपुर के चौमूं थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर इस पूरे फर्जीवाड़े की पोल खोल दी.बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस की मदद से 4 जून की देर रात एम्स के 6 नम्बर छात्रावास में पुलिस ने दबिश देकर इस मुन्ना भाई को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस छात्रावास में पहुंची तो एम्स मेडिकोज ने काफी विरोध व हंगामा किया.
आज जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो मेडिकल छात्रों ने भारी विरोध व हंगामा किया. जिसके बाद शास्त्रीनगर और भगत की कोठी थाने से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया गया. इस दौरान एम्स के प्रशासनिक अधिकारी भी कॉलेज हॉस्टल पहुंच गए. पुलिस व एम्स अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद एम्स प्रशासन ने समझाइश की उसके बाद हंगामा खत्म हुआ व आरोपी को दस्तयाब किया गया.
एम्स के 6 नम्बर छात्रावास में रहता है
जानकारी के अनुसार जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र निवासी सचिन गोरा व रिश्तेदार अजीत गोरा के खिलाफ करीब 15 दिन पहले उन्ही के एक रिश्तेदार ने ही मुकदमा दर्ज करवाया. मुदकमा दर्ज करवाने वाले परिवादी जो कि आरोपी सचिन गोरा का रिश्तेदार ही है उसका आरोप है कि सचिन गोरा ने नीट-2020 परीक्षा पास की थी, लेकिन उस परीक्षा में सचिन की जगह अजीत गोरा ने डम्मी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी.
जब परीक्षा का परिणाम आया तब सचिन गोरा उस नीट परीक्षा में उतीर्ण हुआ था. जिसके बाद उसे एम्स जोधपुर में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त हो गया था. आरोपी अभी भी वहीं से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और एम्स के 6 नम्बर छात्रावास में रहता है. प्रारंभिक जांच में आरोप साबित होने पर जयपुर पुलिस ने जोधपुर पुलिस की मदद से आरोपी को दस्तयाब किया है.
बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि जयपुर के चौमू सहायक पुलिस आयुक्त अशोक चौहान ने जोधपुर पुलिस को एक मांग पत्र भेजा. जिसमे प्रकरण संख्या 118/25 में आरोपी सचिन गोरा को दस्तियाब करने के लिए यह मांग पत्र भेजा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए जोधपुर पुलिस ने आरोपी को एम्स के हॉस्टल नम्बर से 6 से दस्तयाब कर जयपुर पुलिस को सूचित किया जिसके बाद जयपुर पुलिस जोधपुर के लिए रात करीब एक बजे रवाना हुई है. जो आरोपी को अपने साथ जयपुर ले जाकर आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी.