Homeभरतपुरविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, 31.72 लाख...

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, 31.72 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कराए


विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, 31.72 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कराए

7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। विदेश में नौकरी देने के नाम पर एक युवक से 31 लाख 72 हजार की ठगी हुई है। मामले में पीड़ित युवक ने ठगी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ नामजद दोवड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बनकोड़ा निवासी दीपक उपाध्याय पुत्र विनोद उपाध्याय में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि ब्राइट वे इमिग्रेशन के नाम पर कंपनी बनाकर ठगी की जा रही है। ठगों ने सोशल मीडिया पर विदेशों में नौकरी देने का प्रचार किया। जिस पर सुभाष नगर जयपुर निवासी राहुल और अजय से संपर्क हुआ। कंपनी के माध्यम से लोगों को विदेश में नौकरी और वीजा दिलाने का विश्वास दिलाया। जिस पर दीपक ने जयपुर स्थित कार्यालय में जाकर मुलाकात की। इसके बाद दीपक को चंडीगढ़ के अभिलक्ष शर्मा और सुभाष नगर जयपुर निवासी रोहित नायर से फोन से बात करवाई। कनाडा इमीग्रेशन लॉयर में खुद की दो कंपनियों के माध्यम से नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर दीपक ने 4 लोगों सहित अभिलक्ष की पत्नी आकांक्षा शर्मा की जांच पड़ताल की। उस दौरान पता सही मिलने पर पीड़ित को विश्वास हो गया। आरोपियों ने षड्यंत्र कर पीड़ित को वीजा दिलाने के लिए 15 लाख रुपए की मांग रखी। पीड़ित ने 13 जनवरी को स्काई सरफेज ट्रैवल्स कृष्णा सुभाष नगर जयपुर में जाकर आरोपी राहुल और अजय को 15 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने वीजा देने के नाम अलग-अलग दिन में 16 लाख 72 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेशन कराए। इसके बाद दीपक ने सभी आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन उनके फोन बंद आए। जिस पर वह जयपुर ऑफिस पहुंचा। यहां पर ताले नजर आने के बाद धोखाधड़ी का पता तला। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES