रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने लोन फॉर क्लोज धोखा घड़ी के प्रकरण में तथा बकरी चोरी की वारदात के प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि गत 4 जनवरी को फरियादी ओमप्रकाश आत्मज नाथू लाल मेहर निवासी भवानी मंडी में थाने में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र पेश किया जिसमें उन्होंने बताया की गत 2 नवंबर को प्रार्थी लोन लेने के लिए अखिलेश गुजराती एवं अन्य व्यक्ति मयंक वशिष्ठ उर्फ राहुल शर्मा मिला जिन्होंने ऑनलाइन एप्लीकेशन मनी व्यू एप को पार्टनर पिरामिड फाइनेंस माध्यम से 485000 का लोन दिलवाया था कुछ समय बाद लोन बंद करवाने के नाम पर दोनों ने मिलकर मेरे से धोखाधड़ी पूर्वक करीबन 7 लख रुपए ले लिए उसके बाद मेरा लोन बंद का स्टेटस चेक करने के बहाने से मोबाइल फोन लेकर रिफाइन एप्लीकेशन के माध्यम से 78112 रुपए एडवांस सैलरी उठाकर अपने खातों में ट्रांसफर कर ली इस घटना पर अपराध दर्ज किया गया था पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार .अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन में भवानी मंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया टीम ने एक आरोपी गुजराती को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था दूसरा आरोपी जो की मयंक वशिष्ठ उर्फ राहुल शर्मा पुत्र गिरिराज जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी शास्त्री सर्कल उदयपुर थाना सूरजकुंड जिला उदयपुर हाल निवासी भैसौदा मंडी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि इसी तरह भवानी मंडी पुलिस द्वारा बकरियां चोरी की वारदात में फरार चल रहे आरोपी समीर को गिरफ्तार किया घटना में लिफ्त दो आरोपी गणों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा घटना में प्रयुक्त सफेद ब्रेजा कर को भी पूर्व में ही किया जप्त किया जा चुका है प्रकरण में आज फ़रार चल रहे समीर को गिरफ्तार कर बकरियों बेचने से प्राप्त की गई राशि 29150 रुपए भी जप्त किए गए डी वाइ एसपी प्रेम कुमार ने बताया कि बालचंद पुत्र भूरालाल जाती मेहर उम्र 56 साल निवासी गंगपुरा का खेड़ा थाना भवानी मंडी में थाने में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र पेश किया था कि गत 26 नवंबर को उसकी पत्नी घर से बकरियां चराने गई थी वहां पर हमारे गांव के श्याम सिंह पुत्र सुर सिंह की बकरियां भी चल रही थी उसी समय एक सफेद कार से तीन-चार व्यक्ति आए जिन्होंने मौका पाकर हमारी 6 बकरियां चुरा कर ले गए उसे पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया तथा तीसरे फरार चल रहे आरोपी समीर हुसैन पुत्र अब्दुल गफ्फार जाती कुरेशी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी बुराक वाली मस्जिद श्रीपुरा कोटा थाना केथनी पोल को गिरफ्तार कर लिया प्रकरण में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार सहायक उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह तथा धोखा घड़ी की प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार. कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह .हरिराम सैनी .सुरेंद्र. सुरेंद्र आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही


