बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर कॉलेज का गेट बंद कर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने बताया कि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया। सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में मत्स्य विश्वविद्यालय ने धांधली कर दी और रिजल्ट में हमारे कॉलेज के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया। जिसको लेकर 4 दिसंबर को कॉलेज प्राचार्य को विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन छात्रों की कोई सुनवाई नहीं की गई। इस कारण सभी छात्रों ने कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय की ओर से की गई गड़बड़ी को दूर किया जाए। इस दौरान विद्यार्थियों ने मांग की है कि राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम को सही तरीके से जारी किया जाए। परिणाम में हुई धांधली की जांच की जाए और विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस में छूट दी जानी चाहिए। विद्यार्थियों की ओर से धरना प्रदर्शन की सूचना पर बानसूर थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक और तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश की। इस दौरान करीब तीन घण्टे तक कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों की समझाइश के बाद कॉलेज का गेट खोला गया।