कोटा।स्मार्ट हलचल|लायंस क्लब कोटा एवं स्काईलाइन हाउसिंग सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन स्काईलाइन हाउसिंग सोसाइटी, राजीव गांधी नगर, झालावाड़ रोड पर किया जा रहा है।अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि शिविर प्रतिदिन सुबह 8 से 12 बजे तथा शाम 4 से 8 बजे तक संचालित हो रहा है। इसमें थेरेपिस्ट एस.आर. चौधरी और थेरेपिस्ट किशन सारन सेवाएं दे रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को क्रमशः 70 और 85 मरीजों ने लाभ उठाया। कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पारीक ने बताया कि बिना दवाइयों के उपचार के रूप में यहां एक्यूप्रेशर, सुजोक और वाइब्रेशन थेरेपी से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। शिविर में जोड़ों का दर्द, गर्दन दर्द, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, गैस, साइटिका आदि समस्याओं में राहत मिल रही है।
शिविर काआयोजन बुधवार 27 अगस्त तक चलेगा। लायंस क्लब कोटा के प्रेसिडेंट सोनल नंदवाना, सेक्रेटरी, मुकेश विजयवर्गीय एवं ट्रेज़रर लायन लक्ष्मीकांत पारीक,सदस्य अजय गुप्ता, प्रमिला पारीक सहित कई लोग शिविर में उपस्थित रहे।’