(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/ राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरड़ोद में आयोजित किया गया। निःशुल्क साइकिल वितरण ठाकुर मेघ सिंह बरड़ोद के मुख्य आतिथ्य व लालाराम गाडरी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। संस्था प्रधान डॉ भागचन्द सोमानी ने सभी अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया व छात्रों को नियमित विद्यालय में आने के लिए प्रेरित किया। साइकिल वितरण प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि कक्षा नवीं में अध्ययनरत 35 छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। सभी छात्राओं ने निःशुल्क साइकिल पाकर बेहद खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सागर खोईवाल मनीष बेरवा, बृजमोहन असवाल, हरीश गंगवाल व ममता जीनगर का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी का आभार असलम मोहम्मद मेव द्वारा व्यक्त किया गया