बीगोद@स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के खटवाड़ा, रानीखेड़ा, जोज़वा सहित अन्य गांवों की सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को निशुल्क साईकिल दी गई। प्रधानाचार्य इलियास शेख ने बताया की शुक्रवार को 40 छात्राओं को साईकिल दी गई। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए छात्राओं को योजनाओं का लाभ लेकर शिक्षा हासिल करने की बात कही।
खटवाड़ा स्कूल में भी 59 बालिकाओं को साईकिल वितरण की गई।