स्मार्ट हलचल दूनी/महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में गुरुवार को 22 नि: शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल गए इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य सोहन मीणा, भंवरलाल तेली,माया शर्मा,अर्जुन लाल,प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा, व्याख्याता प्रवीण जांगिड़,अध्यापक राकेश तिवारी,इंदू प्रभा शर्मा,मंजू यादव,भगवती अजमेरा,मोना कलवार,राजाराम मीणा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।