Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिशुल्क "कैंसर जांच-आपके द्वार" जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

निशुल्क “कैंसर जांच-आपके द्वार” जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

निशुल्क “कैंसर जांच-आपके द्वार” जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/निवाई/स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचेतक स्वर्गीय महावीर प्रसाद जैन की स्मृति में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, कैंसर केयर, सकल दिगंबर जैन समाज एवं भारत विकास परिषद
के तत्वाधान में “कैंसर जांच आपके द्वार” निशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर आयोजक जितेन्द्र कुमार जैन ने आर्यिका श्रुतमति व सुबोधमति माताजी को शिविर को सफल बनाने के लिए श्रीफल चढाकर आशीर्वाद लिया। शिविर का शुभारंभ निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा तथा स्व. महावीर प्रसाद जैन की धर्मपत्नी पिस्तौल देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक रामसहाय वर्मा ने भारत माता और स्व० जैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। शिविर समिति के आयोजक जितेन्द्र चवरियां ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मेमोग्राफी, गर्भाशय, फेफड़ें, ओवरी व प्रोस्टेट सहित अन्य जांचें निशुल्क की जाएगी। शिविर में लोगों ने अपने बीपी, शुगर सहित कई तरह की जांच करवाई गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES