स्मार्ट हलचल|बेगूं उपखंड क्षेत्र के जोगणियां माताजी में स्थित हीरावत में हर महीने लगने वाले नि शुल्क मोतियाबिंद नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को हुआ जिसमें प्रातः 8 बजे से रोगियों कि कतार लगने लगी जिनका कोटा के चिकित्सको कि टीम ने 157 रोगियो का नेत्र परीक्षण किया जिनमें से 57 रोगियों को ऑपरेशन के लिए पंजीयन किया जिनकी खून पेशाब बल्ड प्रेशर कि जांच करके ऑपरेशन के लिए चयन किया जिनका कोटा के डॉ सुधीर गुप्ता कि टीम द्वारा हीरावत हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन किया गया हीरावत हॉस्पिटल के व्यवस्थापक राजेश नायक ने बताया कि सभी रोगियों के भोजन आवास हरि पट्टी की व्यवस्था कन्हैयालाल हीरावत चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा कि जायेगी इस अवसर पर हीरावत हॉस्पिटल के डॉ राजन बगड़ावत, योगेश राठौर मीना गहलोत, मिनाक्षी, तेजपाल शर्मा ऊंकार धाकड़, बालुराम धाकड़, योगेश सेन, श्याम लाल शर्मा,कालु वेष्णव, सुरेन्द्र सिंह राजपूत सोनक रामनिवास धाकड़, सुशील बोहरा,सुनिल धाकड़ गोपाल तेली होड़ा वाले सहित अन्य उपस्थित रहे!