हिंडौन सिटी, करौली। स्मार्ट हलचल/सक्षम संस्था द्वारा आयोजित नेत्र महाकुंभ प्रयागराज में देश के कोने कोने से आने वाले तीन लाख श्रद्धालुओं, साधु संतों की नेत्र जाँच कर लगभग दो लाख मरीजों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया। लगभग पचास हजार मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिंहित किये गये उनका ऑपरेशन भी किया जा रहा है।
जयपुर प्रांत के नेत्र कुंभ संयोजक सुनील सिंघल ने बताया कि कुंभ प्रयागराज से लौटे मंडरायल के समीप पाचौली गांव निवासी पूरन कश्यप को सक्षम नेत्र महाकुंभ प्रयागराज में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिंहित किया गया। उनका निशुल्क ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कांत शर्मा द्वारा देव दृष्टि आई हास्पिटल हिंडौन सिटी में किया गया।
सक्षम जिला अध्यक्ष गजानंद शर्मा, संपर्क प्रमुख योगेश बंसल ने बताया कि कुंभ में जो लोग अपना ऑपरेशन नहीं करा पायें उनके अपने निवास क्षेत्र में ही सक्षम की स्थानीय टीम उनसे सम्पर्क कर उनके निवास जिले के नजदीकी अस्पताल में फ्री ऑपरेशन करवाने में मदद कर रहीं हैं।
इस अवसर पर सक्षम जिला करौली द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यों में तत्पर रहने वाले वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ देव दृष्टि आई हास्पिटल निदेशक डॉ प्रवीण कांत शर्मा का नेत्र महाकुंभ का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सुरेंद्र तिवारी, राहुल सिंह, लवकुश भी उपस्थित रहें।