Homeराजस्थानजयपुरउप जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रहा है निशुल्क जांच का...

उप जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रहा है निशुल्क जांच का फायदा

(योगेश कुमार गुप्ता )

स्मार्ट हलचल|चाकसू कस्बे स्थित उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों को सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का बड़ा लाभ मिल रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत उन्हें इलाज और जांच दोनों बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिली है।मरीजों ने बताया कि पहले उन्हें बाहर निजी लैबों में महंगी जांचें करवानी पड़ती थीं, जिसका खर्च वहन करना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब, सरकारी अस्पताल में लगभग 55 प्रकार की जांचें पूरी तरह नि:शुल्क होने से इलाज करवाना आसान हो गया है। इसके अलावा मरीजों ने यह भी बताया कि अस्पताल में उन्हें योजनाओं की जानकारी देने के लिए उप जिला अस्पताल के कर्मचारियो के द्वारा उचित मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।अस्पताल मे आये कई मरीजों के परिजनों ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत भी उन्हें निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल रही है। पहले महंगे इलाज और दवाइयों के कारण लोग समय पर चिकित्सकीय परामर्श से दूर रहते थे, लेकिन अब सरकारी योजनाओं के चलते आमजन समय पर उपचार प्राप्त कर पा रहा है।लोगों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने ग्रामीण और निर्धन वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाया है। उप जिला अस्पताल में बढ़ती सुविधाओं और सुधारों से संतुष्ट नजर आए।उप जिला अस्पताल पीएमओ डॉक्टर संजय मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की उप जिला अस्पताल चाकसू मे डायलिसिस के मरीजों की अब तक 300 मरीजों की डायलिसिस हो चुकी है । मिशन मधुहारी के तहत मधुमेह रोग के बच्चो को फ्री इलाज दिया जा रहा है जिसमे उपजिला चिकित्सालय का प्रथम स्थान पर है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES