क्या आप भी स्मोकिंग करते हैं और आपकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो आप अब देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में फ्री में सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। दरअसल, भारत में तेजी से कैंसर के केस फैल रहे हैं। खासतौर पर पुरुषों में लंग्स कैंसर के मामले ज्यादा आ रहे हैं। बढ़ता प्रदूषण लंग्स कैंसर का एक बड़ा कारण है। वहीं, फेफड़ों का कैंसर एक बड़ा ख़तरा बना गया है। अगर समय पर इस बीमारी की पहचान न हो तो अंतिम स्टेज में बचने की संभावना केवल औसतन 8.8 महीने रह जाती है।
दिल्ली AIIMS में फ्री में होगा सीटी स्कैन
भारत में लंग्स कैंसर के अधिकतर मामले आखिर स्टेज में ही सामने आते हैं। ऐसे में मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस कैंसर की जल्दी पहचान के लिए दिल्ली एम्स ने नई पहल शुरू की है। जी हां.. एम्स नई दिल्ली का पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन विभाग ने धूम्रपान करने वालों में शुरुआती चरण में फेफड़ों के कैंसर का पता लगाएगा। इसके लिए एम्स अस्पताल का ये विभाग चेस्ट का का निःशुल्क लो डोज सीटी स्कैन करेगा। बता दें कि सीटी-स्कैन कराने वालों को कोई पैसा नहीं देना होगा।
लंग्स कैंसर के आंकडे हैं चिंताजनक
पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों के मुताबिक, देश में फेफड़ों के कैंसर के मामले (Lung cancer cases in India) तेजी से बढ रहे हैं। पिछले वर्ष फेफडों के कैंसर के करीब एक लाख मामले सामने आए थे।
AIIMS की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जो व्यक्ति स्मोकिंग करते हैं और 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वे इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
इसके लिए एम्स ने एक नंबर भी जारी किया है। जांच कराने के इच्छुक लोग +91-9821735337 (Helpline number for free CT scan in AIIMS) पर संपर्क कर सकते हैं। यह जांच सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।