(महेन्द्र नागौरी )
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपनाघर वृद्धा आश्रम में माह मे दो दिन पांच व 20 तारीख को निशुल्क दंत रोग चिकित्सा शिविर लगाकर रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा पहले दन्त चिकित्सा शिविर में 31 रोगियों की जांच की गई
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि दंत रोग चिकित्सक डॉ रोहित बसेर बसेर दंत क्लीनिक द्वारा आज 31 दंत रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया, दंत रोगियों के लिए हर माह की पांच व 20 तारीख को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दन्तरोग संबंधी रोगियों को निशुल्क सेवाएं दी जा रही है शिविर में रोगियों को दवाइयां दी गई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, छीतरमल लढ्ड़ा, सुभाष गर्ग ,रामनारायण सोमानी जय कृष्ण मित्तल ने सेवाए दी।