Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़अरनियाँ में हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

अरनियाँ में हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

बन्शीलाल धाकड़

निम्बाहेड़ा,स्मार्ट हलचल/ हितकारी सेवा संस्थान एवम भंडारी नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में हुआ संपन्न अरनियाँ जोशी में हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़ द्वारा नेत्र रोग के परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव सत्यनारायण ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्प के माध्यम से मोतियाबिंद मुक्त मानव समाज अभियान के अंतर्गत शिविर संयोजक शैलेंद्र पाटीदार के निर्देशन में शिविर का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष अशोक जाट , विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भेरू लाल धनगर , मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा कैलाश सिंह झाला , जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा नगेंद्रपाल जीनगर , उपसरपंच शंभुलाल लोहार , पूर्व जीएसएस अध्यक्ष शंभुलाल धाकड़ , शक्तिकेंद्र संयोजक लालचंद जाट पूर्व उपसरपंच कन्हैया लाल धाकड़ ,कन्हैया लाल पुष्करणा , कमलेश धाकड़ , युवामोर्चा मंडल मंत्री जितेंद्र पुष्करणा , गायरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर प्रभारी महेश चारण ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व सौंपकर व्यवस्था को सुनिश्चित किया।चारण ने बताया कि शिविर में जेके सीमेंट प्लांट के सीएसआर गतिविधि के मासिक चल चिकित्सा इकाई द्वारा बीपी, शुगर एवम हिमोग्लोबिन की जांच व निशुल्क दवाई वितरण की गई एवं कुल 86 रोगियों की जांच कर 45 महिला व 41 पुरुषों को रोगानुसार दवाई वितरण की तथा नेत्र परीक्षण में कुल 142 रोगियों की जांच की गई जिसमे मोतियाबिंद के निःशुल्क शल्यचिकित्सा के लिए 43 रोगी पंजीकृत किए गए ।इस अवसर पर पटेल देवनारायण , अध्यक्ष मुकेश पुरोहित, रामनारायण , चतुर्भुज , शंभू लाल भगवान लाल , बाबू लाल चारण,श्रवण चारण , हरीश धाकड़ , कन्हैया लाल धाकड़ , चारण , राहुल , धीरज ,हर्षित , दक्ष , उपस्थित थे।अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने अतिथियों , कार्यकर्ताओं एवम ग्रामवासियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES