गुडा़मालानी (बाड़मेर )
स्मार्ट हलचल/श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल हॉस्पिटल जालौर एवं मंशापूर्ण बालाजी मंदिर गुड़ामालानी के संयुक्त तत्वाधान में 11वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर आयोजित हुआ
शिविर आयोजक प्रतिनिधि बी के धनराज भाई ने बताया कि यह शिविर भामाशाह श्रीमती हेमी देवी गादी पति मनसापुरन बालाजी मंदिर गुड़ामालानी के सौजन्य से आयोजित हुआ है
शिविर के शुभारंभ में उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी राम जी भाई कलबी व डॉक्टर ललित गुर्जर ग्लोबल हॉस्पिटल जालौर, एडवोकेट चंद्र प्रकाश शर्मा व कृष्ण जी पुरोहित ने मंशापूर्ण बालाजी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर की तथा उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में आए हुए सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की में कामना करता हूं
तथा शिविर आयोजन संस्था के द्वारा किए गए सेवा के कार्यों की सहना भी करता हूं
तत्पश्चात शिविर में आए हुए दूर-दूर से 300 लोगों की नेत्र जांच की गई तथा निशुल्क दवाई वितरण की गई जरूरतमंद लोगों को चश्मा भी वितरण किए गए तथा शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य 30 लोगों को नेत्र चिकित्सा को ऑपरेशन हेतु जालौर ग्लोबल हॉस्पिटल ले जाया गया शिविर मे जगदीश बिश्नोई पुष्पराज विश्नोई हरजी राम गहलोत , गणेश सेन ,कृष्ण जी पुरोहित देवा महाराज ग्लोबल हॉस्पिटल की टीम के सदस्य डॉक्टर ललित गुर्जर देवाराम ऑप्टिशियन गोपाल सिंह नरपत जयंतीलाल कांतिलाल ने सेवाएं दी शिविर में आए सभी लोगों को मंशापूर्ण बालाजी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया