बून्दी। स्मार्ट हलचल/नीमच आई हॉस्पिटल मे जिला अंधता नियंत्रण समिति एवं श्रीजी जन सेवा ट्रस्ट, बूंदी के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 168 मरीजों का पंजियन हुआ। जिसमे 60 मरीजों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चयन तथा 55 मरीजों को चश्मे के नम्बर दिये गये। 90 मरीजों के बी.पी., शुगर की जाँच निःशुल्क की गई। शेष मरीजों को आवश्यकत नेत्र उपचार उपलब्ध करवाया गया।
निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण के साथ 6 फरवरी, मंगलवार को किया जाएगा। जिसमे मरीजों को वार्ड, भोजन, दवा आदि की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।