बानसूर ।स्मार्ट हलचल/भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव की द्वारा रविवार को विशाल निशुल्क आंखों का चिकित्सा और लैंस प्रत्यारोपण शिविर का सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। वही जीवन दाता ब्लड बैंक की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। शिविर में अभी तक आंखों के 600 ओर फीजियोथेरैपी की जांच के लिए 800 से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। सुबह 8 बजे से अभी तक 1400 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। भाजपा नेता महेन्द्र यादव ने बताया कि प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम और आंखों के विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह की ओर से लोगों की आंखों की आधुनिक मशीनों से जांच कर उन्हे उचित परामर्श और निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। वही लैंस प्रत्यारोपण के लिए मरीजों का चयन किया जा रहा है। जिनका निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा और लाने ले जाने और दवाइयां भी निशुल्क रहेंगी। वही रक्तदान शिविर में सुबह से ही युवा रक्तदान कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान फीजियोथेरैपी कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर अंजली राठौड़ की टीम की ओर से लोगों की जांच कर उचित सलाह दी जा रही है। जिसमें पेट दर्द, कंधा जाम होना, घुटना जाम होना, साइनस, माइग्रेन, पीरियड की समस्याएं, कमर दर्द, गर्दन दर्द, कोहनी दर्द, एडी दर्द, शरीर में जकड़न, बढ़ता वजन, कब्ज, गैस, ऐसिडिटी सहित कई बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवा दी जा रही है। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण और डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।