दिलीप जैन
स्मार्ट हलचल |चौमहला|स्व दीपचंद जैन की स्मृति में उनके 94वें जन्म दिवस के उपलक्ष में श्रीमती सीताबाई दीपचंद जैन चेरीटेबल द्वारा श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पर एक दिवसीय निःशुल्क सर्व रोग जाॅच निदान एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया,।
जिसमें धीरज हाॅस्पिटल, वडौदरा गुजरात के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1250 मरीजों की जाॅच कर 250 से अधिक गंभीर रोगों के मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनको आपरेशन हेतु आगामी 27 जनवरी को धीरज हाॅस्टिपल की निःशुल्क बस सेवा से बडौदरा के लिए रेफर किया जावेगा।
चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग, दंत रोग, नाक कान गला रोग, कान के सुनने की क्षमता, न्यूरोलाॅजी, यूरोलाॅजी, श्वास, अस्थमा, जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग,फिजियोथेरेपी, ई.सी.जी. एवं स्पीच थेरेपी के साथ ही ब्लड एवं शुगर की जाॅच भी निःशुल्क की गई। इस अवसर पर सीताबाई दीपचंद जैन चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से हाॅस्टिपल प्रबंधक शिवराज सिंह एवं डाॅ थोसाशाह, मेल्वीनभाई, डाॅ. जयनीशशाह, डाॅ प्रसेन शाह आदि का बहुमान किया गया।
ज्ञात हो कि श्री दीपचंदजी जैन ने श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ के विकास एवं उत्थान में में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया है। जन्मोत्सव के अवसर पर यहाॅ मंदिर प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर परम पूज्य आचार्य श्री जितरत्नसागरसूरीजी एवं साध्वी श्री चन्दनबालाश्रीजी, श्री शासनज्योतिश्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में परिवार के सीताबाई जैन, मोहनलाल, धर्मचंद जैन सहीत उपस्थित संघ के सदस्यों ने पुष्पहार अर्पित कर श्री जैन को श्रृद्धांजली प्रदान करी।













