Homeभीलवाड़ापीएम श्री बालिका विद्यालय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, 257 छात्राओं की...

पीएम श्री बालिका विद्यालय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, 257 छात्राओं की हुई निःशुल्क जांच

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल| शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बापूनगर की ओर से गुरुवार को पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बापूनगर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कक्षा 9 से 12वीं तक अध्ययनरत कुल 257 छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड ग्रुप एवं शुगर की निःशुल्क जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में जांच के उपरांत जिन छात्राओं में खून की कमी पाई गई, उन्हें चिन्हित कर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बापूनगर द्वारा आवश्यक उपचार एवं दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हैल्थ कैम्प के दौरान चिकित्सकों ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान करते हुए एनीमिया से बचाव, संतुलित आहार तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया। शिविर में डॉ. अनुराग शर्मा, एएनएम कविता मीणा, लेब टेक्निशियन हितेश वर्मा एवं टीकम जीनगर द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही राजकीय जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र महात्मा गांधी, भीलवाड़ा के बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों ने भी सक्रिय सहयोग किया। इस अवसर पर लेखा सहायक सुरेश धाकड़ सहित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र बापूनगर के अन्य स्वास्थ्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना करते हुए इसे बालिकाओं के हित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES