Homeराजस्थानजयपुरविशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व परामर्श शिविर रविवार को

विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व परामर्श शिविर रविवार को

मोनू सुरेश छीपा।

स्मार्ट हलचल/शाहपुरा भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के छीपा समाज भीलवाड़ा के स्वर्गीय भामाशाहों के पुण्य स्मरण पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व परामर्श शिविर रविवार, 4 फरवरी 24 को प्रातः 09 बजे से आजाद नगर के श्रीनामदेव छात्रावास भवन, मैं आयोजित होगा जानकारी के अनुसार छीपा समाज के स्वर्गीय भामाशाहों के पुण्य स्मरण पर विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व परामर्श शिविर महिला मण्डल एवं एंवजिला हितकारिणी संस्थान,
राजस्थान प्रान्तीय श्री नामदेव छीपा समाज युवा महासभा समिति आम मेवाड़ महासभा भीलवाड़ा,श्री विठ्ठल नामदेव छीपा समाज नगर सभा, युवा महासभा जिला ईकाई, भीलवाड़ा,समस्त श्री नामदेव छीपा समाज, जिला-भीलवाड़ा के द्वारा समाज में उत्थान रक्तदान महादान की भावना को जागृत
कर मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध करने के उद्देश्य से रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए सुमित्रा जाजपुरा,विमला चिचोदिया
उषा किरण गंगवाल, मधुबाला मिलकरा, गायत्री कांकरवाल ,ममता काणीगांवा,ममता अंछारा,कुसुम चिचोदिया,भारती जाजपुरा,कुसुमलता जाजपुरा रजनी अमरवाल,सुशीला गोठरवाल,संतोष सरावगी,संतोष चाचोरिया श्री नामदेव छीपा समाज महिला मंडल ने रक्तदान के लिए आह्वान किया एवं स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं की जांच और परामर्श के लिए शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया बीना जाजपुरा,नीरज (मोनू) अंछारा,,सुरेश गंगवाल श्याम सुन्दर धनोपिया,सतीश सरावगीसंगीता मालीवाल अनिता जाजपुरा वनिता अमरवाल ,हंसा डिग्गीवाल,नीतू तलाईच,रचना अंछारा, ममता अमरवाल ,रीना सरावगी,कृष्णा नागर,कुसुम चिचोदिया,लताचिचोदिया,इन्द्रा धूमस,लीला नरबाण, मीनाक्षी भण्डारी,कविता तोणगरिया ,मदनलाल अंछारा,किशनलाल नागर ,महेश कांकरवाल, चन्द्रप्रकाश अमरवाल , अभिषेक मिल्करा ,अंशुल मालीवाल आदि सदस्य कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित करेगे एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में सहायता प्रदान करेंगे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES