विज्ञान नगर जैन मंदिर में निशुल्क होम्योपैथी एवं नेत्र चिकित्सा की सुविधा
विज्ञान नगर जैन मंदिर में होम्योपैथी एवं नेत्र चिकित्सक का मिलेगा निशुल्क परामर्श व दवाई
कोटा। स्मार्ट हलचल|श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति विज्ञान नगर ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ किया है। मंदिर समिति द्वारा आयोजित निःशुल्क होम्योपैथी एवं नेत्र चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन चैतन्य प्रकाश बंसल के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विज्ञान नगर कार्यकारिणी एवं महावीर युवा मंडल के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसमें समंती चिकित्सा केंद्र के संयोजक सौरभ जैन भी उपस्थित रहे।
इस नवीन चिकित्सा पहल के अंतर्गत कोटा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. प्रीतम गोयल, जो एक मल्टी स्पेशलिस्ट फिजिशियन हैं, तथा वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ आशीष जैन अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान करेंगे। इस सेवा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि दोनों चिकित्सक न केवल निःशुल्क परामर्श देंगे बल्कि आवश्यक दवाइयां भी बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाएंगी, जिससे स्थानीय समुदाय के सभी वर्गों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
नेत्र विशेषज्ञ आशीष जैन प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 8:45 बजे तक उपलब्ध रहेंगे, जबकि डॉ. प्रीतम गोयल प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रोगियों का परामर्श करेंगे।
महामंत्री अनिल ठौरा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि विज्ञान नगर मंदिर में पहले से ही एक समंती चिकित्सा केंद्र कार्यरत है, जिसमें डॉ. एस. सोहतरा और डॉ. जया पाटौदी की देखरेख में एक्यूप्रेशर पद्धति से प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। यह नया होम्योपैथी और नेत्र चिकित्सा केंद्र मौजूदा सेवाओं में एक महत्वपूर्ण विस्तार है, जो समुदाय के लिए चिकित्सा सेवाओं की पहुंच और विकल्प को और बढ़ाएगा।
अध्यक्ष राजमल पाटोदी ने अपने संबोधन में विज्ञान नगर के निवासियों के बीच परस्पर सहयोग और वात्सल्य की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी एक-दूसरे के सुख-दुख में सदैव साथ रहते हैं, जिसका प्रमाण यह है कि कोटा आने वाले सभी साधु-संतों के लिए विज्ञान नगर मंदिर एक प्राथमिक आश्रय स्थल बन गया है। इस प्रकार की सामुदायिक भावना ही ऐसी सेवाओं के संचालन का आधार है।
रितेश सेठी ने स्पष्ट किया कि होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी और इसकी समस्त व्यवस्था की जिम्मेदारी महावीर मंडल उठाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल ठौरा द्वारा किया गया, जिन्होंने आए हुए सभी अतिथियों और समुदाय के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
इस प्रकार श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति विज्ञान नगर द्वारा शुरू की गई यह पहल स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया जाता है कि वे इस निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।