Homeराजस्थानकोटा-बूंदीतेरहवां नि:शुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न

तेरहवां नि:शुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न

30 जोडो ने थामा एक दूजे का हाथ,जीवन भर साथ देने लिया वचन

कोटा। स्मार्ट हलचल/इनरव्हील ज्योत्सना सोसाइटी कोटा एवं इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा के तत्वावधान में तेरहवां नि:शुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि इस पावन अवसर पर 30 नवविवाहित जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उपस्थित रहे। प्रांत 305 की प्रांतीय अध्यक्ष स्वाति गुप्ता कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रही। बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित होते हैं। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन की मंगलकामना की।

संस्था का समाजसेवी प्रयास
संस्थान की अध्यक्ष चारू जैन एवं सचिव डॉ. नीता जैन ने बताया कि संस्था द्वारा वर्षों से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है, जिससे समाज में एक मिसाल कायम हो रही है। प्रोजेक्ट चेयरमैन पूनम गोयल एवं किरण अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नवविवाहित जोड़ों को अपनी शुभाशीष प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक निशा जैन,डा.आरती गर्ग,रेनू पालीवाल,जयश्री जोलिया,नीरजा कोहली,अंजली शर्मा,मीनू परियानी,सावित्री खण्डेलवाल,अंजली अग्रवाल,सुषमा जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सुनीता जोली व अर्चना अग्रवाल ने किया। पीडीसी पुष्पा गुप्ता व अनिता गर्ग भी कार्यक्रम थी।

नवदंपतियों को मिली कन्यादान सामग्री
सचिव डा नीता जैन ने बताया कि समिति द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को कन्यादान स्वरूप बहुमूल्य उपहार भेंट किए गए। इनमें सोने की लौंग, चांदी की पायल एवं बिछिया, अंगूठियां, मंगलसूत्र, ज्वैलरी सेट, लहंगा, सफारी सूट, अलमारी, पलंग, सात जोड़ी कपड़े, बर्तन और घरेलू उपकरण शामिल थे। प्रत्येक जोड़े को नए जीवन की शुरुआत के लिए कुल 101 दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की गईं।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां
निशा जैन व निरजा कोहली ने बताया कि समारोह की शुरुआत प्रात: 9 बजे शीतला माता मंदिर, न्यू कॉलोनी से बारात निकासी के साथ हुई। इसके बाद रोटरी बिनानी सभागार में दूल्हों का पारंपरिक स्वागत किया गया। दोपहर 11:30 बजे वरमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके पश्चात दोपहर 12 बजे सभी जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक रूप से संपन्न हुआ। विवाह के उपरांत सभी जोड़ों को विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किए गए ।

यहां से आये जोड़े
नीरजा कोहली ने बताया की बारां, झालवाड़, ककरवादा, पीपल्दा, इटावा, अंता, केशवरायपाटन, लाडपुरा, आवली रोजड़ी, दिगोद, टोक, बूंदी से आए जोड़े शामिल हुए। सभी वर-वधुओं ने पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया। आभार डा.नीता जैन ने प्रेषित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES