मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व शिखर कलश स्थापना के अवसर पर 20 निर्धन कन्याओं का किया निशुल्क विवाह।
धनराज भंडारी
झालावाड 14 अप्रेल ।
स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के हेमड़ा के समीप हनोतिया रायमल हिन्दू सिंह गांव में श्री माँ नवदुर्गा माता मंदिर समिति के द्वारा 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पंच कुंडी नवदुर्गा महायज्ञ एवं श्री मां दुर्गा, श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी ,श्री काल भैरव जी महाराज की मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना सत्संग एवं निशुल्क कन्या विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रात 8 से 11 एवं सांय 3 बजे से 5 बजे तक यज्ञ हवन का कार्यक्रम किया गया । रविवार को पूर्णाहुति के अवसर पर समिति व ग्रामीणों के द्वारा 20 निर्धन कन्याओं का निशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें डग,कोटा ,जीरापुर ,गणेशपुरा ,सुनेल ,हेमडा, सामरिया, भवानी मंडी, मोडक व पिडावा आदि दूर दूर जगह से सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोड़े पहुंचे। समिति के द्वारा विधि विधान से शादी की रस्मों को पूरी करते हुए 20 जोड़ों का निशुल्क विवाह किया गया। जिसमें कन्याओं को घरेलू आवश्यक सामग्री एवं कन्या राशि निशुल्क भेंट की गई। वंही दूल्हा दुल्हन के परिजनों एवं मेहमानों ने समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा सम्मेलन में बहुत अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद अर्पित भी किया।
40 साल पुराने मंदिर का भी किया निर्माण-
जय मां नवदुर्गा माता मंदिर समिति एवं ग्रामीणों के तत्वाधान में 40 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर को अत्याधुनिक तरीका से नए रूप में निर्माण भी किया गया। यह बताया जाता है कि यह इतिहास मंदिर चमत्कारी मंदिर भी यहां पर कई असाध्य रोगों से भी राहत मिलती है।
सम्मेलन में मेले जैसा था माहौल-
समिति एवं ग्रामीणों के द्वारा आयोजित निशुल्क निर्धन कन्या सम्मेलन में रविवार को सुबह से ही मेले जैसा माहौल था जो पूरे दिन भर जारी रहा। वही बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक़्क़ी माउस, खिलौने की दुकान ,आइसक्रीम जैसी दुकान भी लगी जिससे यहां पर मेले जैसा माहौल लग रहा था।