कई सेवाकार्य के साथ आज मनाया जायेगा विधायक आक्या का जन्मदिन।
ओम जैन
शम्भूपुरा। स्मार्ट हलचल/विधायक चंद्रभानसिह आक्या के जन्म दिवस पर गुरूवार को प्रातः 11 से 4 बजे तक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में जीबीएच जनरल हाॅस्पीटल उदयपुर व श्री सांवलिया सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में जीबीएच जनरल हाॅस्पीटल उदयपुर के जनरल लेप्रोस्कोपी एवं बेरियाट्रिक सर्जरी विभाग, नवजात, बाल एवं शिशु रोग विभाग, नाक-कान-गला रोग विभाग, जनरल मेडिसिन विभाग, नेत्र रोग विभाग, मनोचिकित्सा विभाग, वक्ष एवं क्षय रोग सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।