Homeभरतपुरनि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 78 रोगी हुए लाभान्वित

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 78 रोगी हुए लाभान्वित

दिलीप जैन
स्मार्ट हलचल /चौमहला नगर स्थित कमला कान्वेंट स्कूल में आयोजित नि:शुल्क पंचकर्म एवं योग स्वास्थ्य शिविर में 78 रोगियों ने चिकित्सा लाभ लिया
कोटा से आए आरोग्य भारती के सुप्रसिद्ध पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर नित्यानंद शर्मा ने घुटनों के दर्द स्लिप डिस्क साइटिका सर्वाइकल माइग्रेन तथा चर्म रोगों से पीड़ित रोगियों का आयुर्वेदिक, पंचकर्म चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर एवं योग थेरेपी द्वारा उपचार किया शिविर में योगाचार्य डॉक्टर दक्षदेव गौड ने स्वस्थ जीवनचार्या एवं आहार विहार एवं योगाचार्य मुकेश मेहता ने षट कर्मों के द्वारा नेति, धौति, त्राटक, बस्ती, कपालभाति, नौलि की जानकारी रोगियों को दी इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दिव्य योग प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ दक्षदेव गौड ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया शिविर में विनीता चौहान, बृजेश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार रिछारिया, पत्रकार मुकेश पोरवाल एवं दिनेश जी जैन का विशेष सहयोग रहा शिविर की सफलता को देखते हुए प्रेस क्लब द्वारा आगामी माह में बड़े स्तर पर इस शिविर को नगर में लगाने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES