रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी- राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित व प्रमाणिक पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) जिला झालावाड़ इकाई व स्थानीय नून हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 अगस्त को नून हॉस्पिटल परिसर भवानी मंडी में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। नून हॉस्पिटल के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रताप सिंह झाला ने बताया कि 23 अगस्त को जार जिला झालावाड़ इकाई के साथ होने वाले चिकित्सा शिविर में आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा साथ ही मोतियाबिंद की जांच व चयनित रोगी का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। झाला ने बताया कि निःशुल्क परामर्श में नेत्र रोग, जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग,जनरल सर्जन,स्त्री एवं प्रसूति के साथ फिजियोथेरेपी आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्राप्त होंगी। वहीं जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन व महासचिव दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा और जार के प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा का प्रेरक पाथेय प्राप्त होगा। साथ ही इस आयोजन में जार के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।