भरत देवड़वाल
जयपुर। रीकनेक्ट लाइफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर व पलक हेल्थ केयर के तत्वाधान में जयपुर शहर लोकसभा की लोकप्रिय सांसद मंजू शर्मा के जन्मदिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का आयोजन
02 सितम्बर 2025 को शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ए-21 ए मारुति कॉलोनी, इंडिया ओवरसीज स्कूल के पास, श्योपुर रोड़, प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर में आयोजित शिविर में 75 महिला व पुरुष रोगियों ने नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया।
आयोजक
डॉ. सूरज शर्मा (BPT, MPT, CDNT, CCT) निदेशक, रीकनेक्ट लाइफ फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर व पलक हेल्थ केयर और रामअवतार शर्मा (अकाउंटेंट) ने इस शिविर का आयोजन किया।
शिविर का उद्देश्य
इस शिविर का उद्देश्य आम जनता को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान करना और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना था। आयोजकों ने इस शिविर के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया।