• रक्त दान महादान ,शरीर को स्वस्थ रखे रक्त दान जरूर करे –डॉ डिसानिया
• एक रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है- उम्मेद सिंह
नितेश शर्मा
स्मार्ट हलचल/राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा बजरंग द्वार कालवाड़ रोड स्थित श्रीकृष्णा हास्पिटल में मंगलवार को रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । गिर्राज शर्मा व्यवस्थापक कृष्णा हास्पिटल ने बताया कि पुलवामा शहीदों की पावन स्मृति में रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ अर्चना शर्मा चेयर पर्सन जयपुर ग्रेटर नगर निगम एवं उम्मेद सिंह शेखावत अध्यक्ष बजरंग द्वार व्यापार मंडल द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया । शिविर में 35 युनिट्स रक्तदान हुआ तथा 85 व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया । शिविर में प्रोफेसर डॉ एन एल डिसानिया डॉ बृजलता डागा भुतडा डॉ दिनेश चौधरी डॉ सुरेश कुमार चौधरी डॉ पी सी जोशी आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई । प्रोफेसर डॉ एन एल डिसानिया ने बताया की हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक बार तो रक्त दान जरूर करना चाहिए। इससे किसी दूसरे इंसान की मदद ही नहीं बल्कि खुद की सेहत ठीक रहती है रक्त दान नहीं करने से ब्ल ड में कोलेस्ट्रा ल का स्त र काफी बढ़ जाता है, जोकि ब्लनड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है। अतिथियों द्वारा रक्तदान दाताओं का प्रमाण पत्र एवं कैम्पर प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर सुशीला बारी पार्षद जयपुर ग्रेटर नगर निगम , लक्ष्मण सिंह ठिकरिया , भैरों सिंह राव , सत्येन्द्र नाटाणी , बनवारी लाल सोनी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।