Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन फिजियोथेरेपी शिविर केम्प में 636 लोग लाभांवित

निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन फिजियोथेरेपी शिविर केम्प में 636 लोग लाभांवित

कोटा।स्मार्ट हलचल/कोटा के दशहरा मैदान में गुरु सेवा संघ परिवार एवं महर्षि दधिचि हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. शुभम दाधीच ने बताया कि
शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन एवं विशिष्ट अतिथि कोटा बूंदी जिला दुग्ध संघ अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ रहे। अपने उद्बोधन में राकेश जैन ने समाज सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। चैनसिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में बिना दवाइयों के स्वस्थ रहने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। शिविर के मुख्य प्रभारी रहे फिजियोथेरेपी सेंटर, कुन्हाड़ी के संस्थापक डॉ. शुभम दाधीच ने बताया कि शिविर में सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। डॉ. शुभम दाधीच (एम.डी.पी.आर.सी.हॉस्पिटल,सीनियर कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट),डॉ. अक्षिता गोस्वामी (योगा-नेचुरोपैथी स्पेशलिस्ट),डॉ. गुंजन
डॉ. दीक्षा,डॉ. श्रुति जैन,डॉ. खुशी जैन,डॉ. भावेश ,डॉ.रिचा सोनी ने अपनी सेवाएं दी।
डॉ. दाधीच ने बताया कि शिविर में 636 लोग लाभांवित हुए जिन्हें फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने शिविर का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि जीवनशैली में बदलाव लाकर, न्यूट्रिशन के माध्यम से, फिजियोथेरेपी एवं योगा अपनाकर सर्जरी रहित जीवन जीया जा सकता है।डॉ. दाधीच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की “फिट इंडिया” मुहिम के अंतर्गत एक्सरसाइज, फिजियोथेरेपी और योगा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं रिहेबिलिटेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली एवं उचित आहार से स्वस्थ रहा जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में शिविर में पधारे भाजपा कोटा जिलाध्यक्ष राकेश जैन एवं जैन समाज कोटा द्वारा डॉ. शुभम दाधीच को सामाजिक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही महर्षि दधिचि हॉस्पिटल द्वारा उन सभी चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपना समय निकालकर निःशुल्क सेवाएँ प्रदान कीं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES