Homeराज्यउत्तर प्रदेशदवा खर्च को छोड़, अब नारायणा में होगा निःशुल्क इलाज, जापान के...

दवा खर्च को छोड़, अब नारायणा में होगा निःशुल्क इलाज, जापान के हिरोकी ने किया नवीनतम एच डी यू और आई सी यू का उद्घाटन

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|अनगिनत अन्य के साथ सर्वोत्तम और सस्ती चिकित्सा के रूप में भी समाज सेवा में अग्रणी नारायणा हॉस्पिटल अपने कर्तव्य पथ पर लगातार सफलतापूर्वक अग्रसर हो रहा है। इसी क्रम में जे सी आई रॉयल्स फैमिली नारायण मेडिकल कॉलेज के संयुक्त सहयोग से अब यहां नारायणा हॉस्पिटल में एक नवीनतम एच.डी.यू तथा आई.सी.यू वार्ड का शुभारंभ हो चुका है। यह वार्ड आने वाले समय में कई जरूरतमंद मरीजों के जीवन को संवारने का माध्यम बनेगा।
इस विशेष पहल का उद्देश्य ऐसे जरूरतमंद मरीजों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है ,जिन्हें आर्थिक कारणों से इलाज कराने में कठिनाई होती है। इस वार्ड में मरीजों का उपचार सिर्फ दवाइ‌यों के खर्च पर किया जाएगा। इसका शुभारंभ भव्य आयोजित किए गए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जापान से पधारे जे सी आई मतलब जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के वर्ल्ड वाइस प्रेसिडेंट श्री हिरोकी तिमोरी ने किया।
बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपराओं के अनुरूप हुई, जिसमें अतिथियों का स्वागत
भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक से सभी को गहराई से प्रभावित करने वाले तथा
पवित्रता, सकारात्मक ऊर्जा और शुभारंभ का प्रतीक शंखनाद ,शहनाई वादन, और तिलक किया गया।
इस अवसर पर भारत आकर और इस तरह की मानव सेवा की पहल को देखकर अत्यंत खुशी भी जाहिर करते हुए श्री हिरोकी तिमोरी ने कहा कि जे सी आई का उद्देश्य हमेशा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना रहा है।
भारतीय परंपराओं और अतिथि सत्कार की गर्मजोशी से बहुत गहराई से प्रभावित जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के वर्ल्ड वाइस प्रेसिडेंट श्री हिरोकी तिमोरी ने नारायण हॉस्पिटल के इस वार्ड को उसी सोच का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बताया।
इस अवसर पर ईशान जी ने कहा कि नारायणा हॉस्पिटल का यह एच. डी. यू. व आई. सी. यू. वार्ड केवल एक स्वास्थ्य सुविधा नहीं, बल्कि एक मजबूत, स्वस्थ और संवेदनशील समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस मौके पर जे सी आई रॉयल्स फैमिली ने सभी जे सी आई चैप्टर्स का आभार व्यक्त किया ,जिन्होंने इस परियोजना को सफल बनाने में अपना सहयोग और विश्वास दिया।
नारायण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन प्रखर समाज सेवी प्रेसिडेंट अमित नारायण त्रिवेदी की सराहनीय और सफल अगुवाई में अपनी निष्ठा, परिश्रम और सहयोग से इस परियोजना को साकार करने में सेक्रेटरी अनिंद मिश्रा ,ट्रेजर गौरव तोशनीवाल,मैनेजिंग डायरेक्टर उदित नारायण, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रोहिनी श्रीवास्तव, डॉ.अंकिता त्रिपाठी, गुंजन त्रिपाठी, मोहित पांडे, पारस त्रिपाठी, श्वेता ,आकांक्षा, सिद्धार्थ,पारुल ,तनुज जकोड़िया,आकांक्षा श्रीमल और सुमित गुप्ता आदि की भी भूमिका अहम रही। इसको सफल बनाने में जे सी आई रॉयल्स फैमिली की टीम का विशेष योगदान रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES