काछोला 23 जनवरी -स्मार्ट हलचल/कस्बे में इस्लामिया अंजुमन मदरसा उच्च प्राथमिक विद्यालय में राज्य सरकार के निदेशालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर द्वारा मदरसा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को यूनिफार्म वितरण का शुभारंभ सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी व कमेटी सदस्यों द्वारा की गई।इस मौके पर कमेटी के हाफिज गुलाम मुस्तफा,कमालुद्दीन रँगरेज,हाजी रमजान अली बिसायती,हाजी इस्माईल लजवान,बाबू मेवाती,अब्बास अली बिसायती,पीरु मोहम्मद मंसुरी,जाकिर हुसैन,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,असलम मोहम्मद लजवान,कलसुम बानू सहित आदि अभिभावक छात्र छात्रा उपस्तिथ थे।