Homeसीकरसमाजसेवियों ने रेलवे स्टेशन पर शुरू की निशुल्क जल सेवा,Free water service...

समाजसेवियों ने रेलवे स्टेशन पर शुरू की निशुल्क जल सेवा,Free water service at railway station


समाजसेवियों ने रेलवे स्टेशन पर शुरू की निशुल्क जल सेवा,

यात्रियों को मिल रहा है पीने के लिए शीतल जल।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर मेड़ता रोड व्यापार मंडल एवं समाजसेवियों ने भीषण गर्मी को देखते हुए रेल यात्रियों के लिए निशुल्क शीतल जल की व्यवस्था की है। मेड़ता रोड के समाजसेवियों एवं व्यापार मंडल द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे की ओर से बनाई गई प्याऊ पर तीन से चार व्यक्तियों को लगा रखा है जो यात्रियों को शीतल जल पिला रहे हैं। इतना ही नहीं जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक, दो व तीन पर आती है वैसे ही मेड़ता रोड के समाजसेवियों की टीम उन प्लेटफार्मों पर पहुंच जाती है तथा ट्रेन के प्रत्येक कोच के सामने खड़े होकर ट्रेन में मौजूद रेलवे यात्रियों को भी पानी की सेवाएं दे रहे हैं। इस सेवा कार्य में भंवरलाल महाराज, घनश्याम, उम्मेद सिंह, सुरेश कुमार मूंदड़ा, जुगल किशोर, नेमीचंद, उम्मेदाराम, सत्येंद्र तिवारी, हनुमान राम, श्री भगवान कोठारी, रामप्रकाश प्रजापत तथा नोरतराम प्रजापत निस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहे हैं। इनकी सेवाओं को देखते हुए मेड़ता रोड कस्बे व रेलवे स्टेशन पर हर कोई चर्चा कर रहा है। वही रेलवे स्टेशन अधीक्षक रूपचंद बैरवा सहित रेलवे के स्टाफ ने भी इन समाज सेवायों का आभार जाता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES