चौमहला
स्मार्ट हलचल /चौमहला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध ठंडा जल पिलाने वाली फ्री जल सेवा समिति का कान्हा राठौर मित्र मंडल द्वारा उनका सम्मान किया गया।
फ्री जल सेवा समिति बरसो से गर्मी का मौसम आते ही होली के समय से प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर दिन के समय आने वाली सभी ट्रेनों में ठंडा पानी पिलाया जाता है साथ ही स्टेशन पर अस्थाई प्याऊ लगाकर प्लेटफार्म के यात्रियों को भी पानी पिलाया जाता है,समिति के सराहनीय कार्य को देख कान्हा राठौर मित्र मंडल द्वारा शुक्रवार रात्रि सत्यनारायण मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर समिति के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल,सचिव ओमप्रकाश निगम,इस्माइल मंसूरी,बृजमोहन पंजाबी ,पंकज गुप्ता सहित सभी सदस्यों का साफा बांधकर सम्मान किया साथ ही भोजन का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर कान्हा राठौर,लक्ष्मण सिंह झाला,ब्रजेश शर्मा,संजय भंडारी,विक्रम सिंह,सीताराम वर्मा,संजय जैन,आदित्य कटारिया,वासुदेव विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।