गौसेवकों ने गौतस्करों से जान पर खेलकर दस गोवंश को करवाया मुक्त।
इस्लाम खान।
हिण्डोली।स्मार्ट हलचल/ सोमवार को देर रात्रि को गौसेवकों ने गौतस्करों से अपनी जान पर खेलकर 10 गोवंश को मुक्त कराया और हिण्डोली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर हिण्डोली थाना पुलिस पहुंची। इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल गौ सेवा हिंडोली अध्यक्ष के संदीप वर्मा ने बताया की श्री आजाद हिंद गौशाला छान, संथली, व बिजासन गौ रक्षा दल कुचलवाड़ा द्वारा दस गोवशों की तस्करी करने वालों की देर रात्रि में सूचना लगने के बाद गौतस्कर गौवंश को भरकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र कटने के लिए लेकर जा रहे है, और तस्करो ने टोंक से देवली तक सभी नाकाबंदियां तोड़ कर आ रहें है। तो वहीं उन्होंने बताया की गौसेवकों को टक्कर देने का भी प्रयास किया गया । सूचना पर सभी गौ सेवको की टीम के साथ किशोरपुरा टोल प्लाजा पर पहुंचे, और वहां पर पहुंचकर गौवंशो को ले जाने वाली पिकअप को पकड़ा गया व मौके से सभी तस्कर मौके देखकर फरार हो गए। जिसके बाद गौ वंशों को तस्करों से मुक्त करवाया गया। और नजदीकी थाना हिंडोली में सूचना देकर सभी गौवंशो को देवली मां बिजासन गौशाला पर सही सलामत पहुंचाया गया। साथ ही हिण्डोली गौ तस्करों के खिलाफ हिंडोली थाने में पहुंचकर पुलिस से तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
मौके पर अध्यक्ष संदीप वर्मा सदस्य- नूतन जुनीवाल, शंकर वर्मा, निखिल बेनीवाल,सूरज मेगवंशी,विजय, हरीश,
श्री आजाद हिंद गौशाला छान,संथली टीम:- बलजीत चौधरी,
मां बिजासन गौशाला कुचलवाड़ा ,
टीम:- परमेश्वर खटीक
श्री सांवरिया सेठ गौशाला देवली,
टीम:- लोकेश ग्वाला आदि मौजूद रहे।


