सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|लगातार जारी प्रचंड सर्दी का प्रकोप
स्वांस के मरीजों, किसानों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए
जान घातक साबित हो रहा है ,भीषण सर्दी के इस क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई। कुल मिलाकर सर्दी से कानपुर देहात में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी का शव पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीने में अचानक तेज दर्द से शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर में रहने वाले सेनानी पुत्र के अलावा रसूलाबाद थाना क्षेत्र के उसरी गंव में रहने वाले एक बजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मौत की इन दोनों घटनाओं को मिलाकर कानपुर देहात जिले में सर्दी लगने व सीने में दर्द से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
पुलिस ने बताया कि रसूलाबाद थाना क्षेत्र के उसरी गांव के रहने वाले वेद प्रकाश गौतम के सीने में अचानक तेज दर्द होने से उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उनको गंभीर हालत में सीएचसी रसूलाबाद ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घेाषित कर दिया। इंस्पेक्टर रसूलाबाद सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक छानबीन मे हार्ट अटैक से घटना होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
इसी तरह से शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में गांधी चबूतरे पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित सामारोह में अपने संबोाधन के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिता स्व. गोकुल प्रसाद चौरसिया को श्रंद्धांजलि अर्पित करते समय उनके पुत्र रामसेवक चौरसिया अचानक गश खाकर गिर गए। परिजन उनको गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शव वापस आते ही उनके घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम राज कुमार पांडेयव चौकी प्रभारी मैथ नरेंद्र सिंह ने उनको पुष्पांजलि दी। इसक बाद परिजनों ने बिठूर में उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।













