विद्युत की बार-बार ट्रिपिंग से आमजन परेशान,
भाजपा नेता कैलाश लटियाल ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन,
40/50 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड कस्बे विद्युत की बार-बार ट्रिपिंग होने से ग्राम वासियों को गहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर भाजपा नेता कैलाश लटियाल के नेतृत्व में ग्राम वासियों द्वारा अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ तथा सहायक अभियंता मनोज बंसल वशिष्ठ अभियंता दिलीप फिड़ौदा को विज्ञापन सोपा गया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि मेड़ता रोड सहित कृषि क्षेत्र में कृषि कनेक्शन अधिक होने के कारण सप्लाई बराबर नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण किसानों की फासले तो भीषण गर्मी से झुलस ही रही है साथ ही साथ कस्बे में रहने वाले लोगों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में लिखा है कि बार-बार होने वाली ट्रिपिंग से आमजन के घरेलू उत्पाद भी सही तरीके से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि 132 केवी जीएसएस एस पर लगा हुआ ट्रांसफार्मर छोटा(20/25एमवीए) है जिसके कारण विद्युत की सप्लाई बराबर नहीं मिल पा रही है। उन्होंने मांग की है कि 132 जीएसएस पर 40/50 एवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे कस्बे वासियों व कृषि एरिया को बराबर विद्युत सप्लाई मिलती रहे। ज्ञापन लेने के बाद अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही विद्युत समस्या का निस्तारण किया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस दौरान भाजपा नेता कैलाश लटियाल,पूर्व मंडल सदस्य केसाराम खुडखुडिया, भूराराम मुंडेल तथा मदनलाल मुंडेल सहित अनेक लोग मौजूद थे।