Homeराजस्थानजयपुरजोबनेर पीजी कॉलेज में धूमधाम से फ्रेशर पार्टी, तनुश्री बनीं मिस फ्रेशर...

जोबनेर पीजी कॉलेज में धूमधाम से फ्रेशर पार्टी, तनुश्री बनीं मिस फ्रेशर और रूपेंद्र बने मिस्टर फ्रेशर

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा महाविद्यालय परिसर, छात्र-छात्राओं ने किया जमकर आनंद

अजय सिंह (चिंटू)

जोबनेर –

जोबनेर पीजी महाविद्यालय में मंगलवार को नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नवागंतुक विद्यार्थियों का तिलक व मिठाई से स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड्स के पश्चात तनुश्री कंवर ने मिस फ्रेशर तथा रूपेंद्र प्रजापत ने मिस्टर फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया। रैंप वॉक, बिंदी गेम, बलून गेम, साड़ी-साफा गेम और चिट गेम जैसे रोचक सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों को खूब रोमांचित किया और पूरे माहौल को यादगार बना दिया।

आयोजन प्रभारी बृजमोहन शर्मा एवं सह-प्रभारी बाबूलाल कुमावत ने पूरी व्यवस्था को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा – “शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और महाविद्यालय ही वह मंच है जो जीवन को सही दिशा देता है।”

इस अवसर पर निदेशक नवल किशोर शर्मा, संस्था सचिव राम मोहन शर्मा सहित शिव भगवान शर्मा, रिचा महर्षि, नीलेश शर्मा, राधा गौड़, सीमा हरित, भागचंद चौधरी, राजू कुमावत, हंसराज जाजोरिया, तनु सैन, बोदु राम जाट, रेखा माहेश्वरी, निकिता कुमावत, ज्योति दाधीच, मनीष शर्मा, दीपक पारीक, देवेंद्र राव, कल्पना कुमावत, शीशपाल नेहरा, रमेश कुमावत, विनोद प्रजापत आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES