ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चारभुजा पैदल यात्रा संघ अरनिया जोशी के तत्वावधान में ग्राम अरनिया जोशी से श्री चारभुजा जी तक विगत 30 वर्षों से अनवरत निकलने वाली पैदल यात्रा 31 वें वर्ष में भी पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ गुरुवार को प्रारंभ हुई।31 वें वर्ष की पैदल यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व अरनिया जोशी के आवड़ माता मंदिर पर सभी पैदल यात्री एकत्रित हुए जहां पर माता जी की आरती के पश्चात विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री भरत पालीवाल और आवड़ सेवा संस्थान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चारण ने सभी पैदल यात्रियों का उपराणा पहनाकर स्वागत किया।
सुंदर चारण ने बताया कि श्री चारभुजा पैदल यात्रा संघ अध्यक्ष अशोक चारण ने पैदल यात्रा के सहयोगियों को श्री चारभुजा नाथ की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया और बताया की यह धर्म जागरण यात्रा है जिसमे सभी की मंगल कामना को लेकर यह यात्रा निकाली जाती है, यात्रा जिस गांव से निकलती वहां के मंदिर में भक्तजन दर्शन कर आगे बढ़ते जाते है। यात्रा का पहला पड़ाव झातला माता, दूसरा मातृकुंडिया, तीसरा कुरज, चौथा सियाणा (बामन टुंकडा) और पांचवा चारभुजा जी के दर्शन कर रोकडिया हनुमान पर यात्रा संपूर्ण होती है।
इस अवसर पर ग्राम अरनिया जोशी के कैलाश चारण, जगदीश (दादू) चारण, जगदीश पालीवाल, चतुर्भुज चारण, भागीरथ चारण, नारायण चारण, मोतीलाल चारण, मुरली चारण,संतोष चारण, महेश चारण,रमेश चारण, प्रमोद चारण, जितेंद्र चारण,भरत चारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।