सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के एफ.एस.एस परिसर में शुक्रवार को कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी समिति की 25वीं वार्षिक आमसभा आयोजित की गई । सहायक लेखाकार हरिशंकर जाट ने बताया कि आम सभा के मुख्य अतिथि कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा रहे, वहीं आशुतोष महेता प्रशासक कृषक सेवा सहकारी समिति कोटड़ी व कप्तान सिंह मीणा प्रबंधक संचालक की अध्यक्षता में संपन्न हुई । आमसभा में संस्था की वित्तीय स्थिति पर चर्चा, ग्राम सहकारी समिति एवं एफ.एस.एस संस्था का विलिनीकरण, खाद, बीज की उपलब्धता पर जोर, श्रण माफी पर सरकार को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही, संस्थान की बड़ला में 10 बीघा जमीन हेतु आवश्यक कार्यवाही, वित्तीय श्रम बी.ओ.बी उपलब्धता नहीं करवाने पर अन्य संस्थाओं से ऋण लेकर संस्था को चलाना पड़ रहा है, संस्था की उपकेंद्र घाटे पर है तो तत्काल बंद करने आदि कई मुख्य मुद्दे छाए रहे । इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट, सवाईपुर जीएसएस अध्यक्ष राजेश कुमार श्रोत्रिय, बड़ला जीएसएस अध्यक्ष देवबक्ष जाट, सवाईपुर प्रशासक किशन लाल जाट, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, समाजसेवी शांतिलाल आचार्य आदि कहीं मौजूद रहे । आमसभा में सवाईपुर सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, आकोला, आमा, कुड़ी, रेड़वास, बड़लियास, गेंदलिया, सुठेपा के सदस्यों ने भाग लिया ।।
सवाईपुर एफएसएस में आम सभा में काफी वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, एफएसएस निरंतर घाटे में रही उसे पर चर्चा की, अधिकतर किसानों की मांग रही कि पहले ही एफएसएस संचालित थी तो जीएसएस खोलना नियमों के विपरीत है, जब पहले ही एफएसएस घाटे में चल रही थी,तो फिर जीएसएस को खोलकर अतिरिक्त भार बढ़ाया गया, नियम विपरीत जितनी भी जीएसएस खोलें रखी उसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और इस एफएसएस को किस प्रकार घाटे से बाहर निकल जाए, राज्य सरकार से मांग करेंगे की किस तरह से एफएसएस को जीएसएस में बदला जाए ।
करण सिंह बेलवा प्रधान
सवाईपुर एफएसएस में आम सभा आयोजित की गई, जिसमें कई सदस्यों ने प्रस्ताव के प्रस्ताव प्राप्त हुए, उन पर विचार विमर्श किया गया और उसे उस संबंध में जो भी कार्रवाई होनी है वह विभाग को भेजेंगे, संस्था को घाटे से बाहर रहने पर बातचीत हुई ।
आशुतोष मेहता प्रशासक
कृषक सेवा सहकारी समिति कोटडी


