प्रकरण मे पूर्व मे 02 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालको को निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह बून्दी व 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बू्न्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा चाकूबाजी के प्रकरण मे फरार चल रहे 02 अभियुक्तो (1.) रोशन पुत्र पप्पू जाटव उम्र 19 साल निवासी बुधपुरा थाना डाबी जिला बून्दी(2). सुमित उर्फ अंटा पुत्र चरण जाटव उम्र 20 साल निवासी बुधपुरा थाना डाबी जिला बून्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । प्रकरण मे दोराने अनुसंधान पूर्व मे विधि के विरुद्ध संघर्षरत 02 किशोरो को निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह बून्दी व 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है।