Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपोक्सो एक्ट के प्रकरण मे फरार अपराधी हनुमान उर्फ युवराज नायक को...

पोक्सो एक्ट के प्रकरण मे फरार अपराधी हनुमान उर्फ युवराज नायक को किया गिरफ्तार।

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्‍द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशानुसार, महिला अत्‍याचार से सम्‍बन्‍धी प्रकरणो के वाछिंत मुल्जिमानो को गिरफ्तार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस थाना सदर के पोक्सो एक्ट के प्रकरण मे बाद घटना के फरार चल रहे आरोपीहनुमान उर्फ युवराज नायक पुत्र श्री तेजमल नायक, जाति नायक, उम्र 26 साल, निवासी गुरूनानक कॉलोनी बून्‍दी, पुलिस थाना कोतवाली, जिला बून्‍दी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

उल्लेखनीय है कि प्रकरण हाजा की फरियादीया द्वारा दिनांक 14.09.2025 को उपस्थित थाना होकर एक तहरिरी रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी पुत्री को घर पर तलाश करने पर नही मिली, तथा हमे शक है कि मेरी लडकी को हनुमान उर्फ युवराज नायक निवासी गुरूनानक कॉलोनी बून्‍दी भगा कर ले गया है इत्‍यादि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान शुरू किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक बून्‍दी द्वारा महिला अत्‍याचार की घटना की गम्‍भीरता को देखते हुए प्रकरण में अपहर्ता को दस्‍तयाब करने एवं संलिप्‍त अभियुक्‍त को शीघ्र गिरफतार करने हेतु उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में एवं थानाधिकारी, पुलिस थाना सदर बून्‍दी के नेतृत्‍व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रकरण में दौरान अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्‍यो का संकलन कर गहन विश्‍लेषण किया गया। घटनास्‍थल का मोका मुआयना किया गया । प्रकरण हाजा मे तकनीकी साक्ष्‍यो के सकंलन के उपरान्‍त लगातार पतारसी की जाकर दिनांक 14.10.2025 को अपहर्ता को दस्‍तयाब कर प्रकरण हाजा में वाछिंत अभियुक्‍त हनुमान उर्फ युवराज नायक पुत्र श्री तेजमल नायक, जाति नायक, उम्र 26 साल, निवासी गुरूनानक कॉलोनी बून्‍दी, पुलिस थाना कोतवाली, जिला बून्‍दी के विरूद्व बाद अनुसंधान अपराध धारा 137(2), 64(2), (M), 65(1) BNS 2023, व 3, 4(2), 5(L), 6 पोक्सो एक्ट का प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है ।

पुलिस टीम
रमेशचन्‍द आर्य, पु.नि., थानाधिकारी, पुलिस थाना सदर मय टीम का विषेश सहयोग रहा

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES