कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस जब्त
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 10 माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया सोनोखर से करीब 10 माह से हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी सहरून पुत्र समसू जाति मेव निवासी ग्राम चानियाखुर्द थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 08.05.2024 को साहुन खां पुत्र मुहर खां जाति मेव निवासी ग्राम खेडली काजी थाना जुरहरा ने स्थानीय थाने में अपने साथ व अपने परिवारीजनों के साथ सहरून पुत्र समसू व उसके परिवारीजनों द्वारा एकराय मशविरा कर मारपीट करने व जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायर करने व महिलाओं को बेअदब कर देने का मामला दर्ज कराया था जिसमें सहरून द्वारा देशी कट्टे से फायर कर सद्दाम नाम के व्यक्ति को घायल करने का आरोप लगाया गया था। उक्त मुल्जिम घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसे शनिवार को रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया सौनोखर से गिरफ्तार किया गया है साथ ही मुल्जिम के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।