शाहपुरा-:अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के 260 वे फूलडोल महोत्सव का शुभारम्भ सोमवार को एकादशी का थाल निकलने के साथ ही शुरू हो गया। प्रातः 10:30 बजे नया बाजार स्थित राम मेडिया से शोभायात्रा के साथ सदर बाजार , चमना बावड़ी , कुंडगेट , त्रिमूर्ति चौराया बस स्टैंड होता हुआ रामशाला के सामने से रामनिवास धाम रामद्वारा पहुचा।थाल में भक्त जनों द्वारा गीत गाते हुए पैदल बिना चप्पल-जूतों के चल रहे थे।इसी के साथ विभिन्न शहरों से संतो का आवागमन भी प्रारम्भ हो गया।फूलडोल मेले में पिवनिया तालाब के सम्मन तरण ताल के पास प्रांगण में झूले चकरी भी लगने लगे गए है।नगर परिषद द्वारा भी मेला परिषद में अस्थाई दुकाने भी लग गई है।जिससे मेले का रूप देखना भी शुरू हो गया है व चहल-पहल भी शुरू हो गई है।अब होली के दूसरे दिन 14 मार्च 19 मार्च तक प्रतिदिन थाल निकलेगा।