रक्तदान कर मानवीय फर्ज निभाया
बून्दी।स्मार्ट हलचल/सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीज को 1 युनिट रक्तदान कर युवक ने बचाई जान। राठौर रक्तदाता ग्रुप संरक्षक पुरुषोत्तम राठौर ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय बून्दी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए लिवर प्रोबलम से ग्रसीत एवं रक्त की कमी से पीड़ित नन्द किशोर बैरागी निवासी गुढानाथावत को A + रक्त की आवश्यकता होने एवं कहीं से भी रक्त नहीं मिलने पर सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप के सक्रिय सदस्य महेंद्र साहू को सुचना मिलने पर शम्भू जुस सेन्टर संचालक अभय राठौर को रक्तदान करने की सुचना मात्र पर ही अपने कार्य में अत्यधिक व्यस्तता होने पर भी तुरंत ब्लड बैंक पहुंच 1युनिट रक्तदान कर मानवीय फर्ज निभाया।


