Homeअजमेरसरदार पटेल के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार-चौधरी

सरदार पटेल के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार-चौधरी

सरदार पटेल ने भारत को एक किया,सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल|केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को अजमेर मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2025 भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का ऐतिहासिक वर्ष है। यह अवसर न केवल उनके अदम्य नेतृत्व को स्मरण करने का है, बल्कि उनकी ‘अखंड भारत’ की भावना को ‘श्रेष्ठ भारत’ में रूपांतरित करने का भी संकल्प है।

*आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ रही मोदी सरकार
चौधरी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर से 6 दिसम्बर 2025 तक देशभर में “सरदार@150 यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” नामक राष्ट्रव्यापी आयोजन चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, जनभागीदारी और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस कुशलता से बिखरी हुई रियासतों को जोड़कर भारत की अखंडता को स्थापित किया, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए भारत को श्रेष्ठ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

*एकता उत्सव के उपलक्ष में होंगे कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक किया, और आज प्रधानमंत्री मोदी जी उस एक भारत को श्रेष्ठ बनाने के पथ पर अग्रसर हैं। अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, नक्सलवाद और आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई, किसानों-गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएँ — ये सब उस एकता और आत्मगौरव की पुनर्स्थापना के प्रतीक हैं। प्रेस वार्ता में चौधरी ने बताया कि “सरदार @150 यूनिटी मार्च” के तहत 31 अक्टूबर (राष्ट्रीय एकता दिवस) को प्रत्येक जिले में एकता पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी। अजमेर जिले में यह पदयात्रा विजय लक्ष्मी गार्डन, मेडिकल कॉलेज सर्किल से प्रारंभ होगी, जिसमें युवा, छात्र, स्वयंसेवी संस्थाएँ, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक समाज की व्यापक भागीदारी होगी।

*यूनिटी मार्च अभियान देश की एकता का उत्सव
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेला, नशा मुक्ति अभियान, संगोष्ठियाँ, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आदि गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी। इसके साथ ही, प्रत्येक जिले से चयनित युवा प्रतिनिधि दल 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूनिटी मार्च में भाग लेंगे, जो सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर तक 150 किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा होगी। चौधरी ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी से इस अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि भारत की एकता, स्वाभिमान और विकास की भावना का उत्सव है। हमें मिलकर सरदार पटेल के ‘एक भारत’ को प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ‘श्रेष्ठ भारत’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ना है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES